Tuesday, October 13, 2020

🎗️🎗️काशी नरेश का संस्कृत उत्थान में योगदान🎗️🎗️

 🎗️🎗️काशी नरेश का संस्कृत उत्थान में योगदान🎗️🎗️




भूमिहार ब्राह्मणों ने संस्कृति और संस्कृत के उत्थान में देश में बड़ा योगदान दिया है काशी नरेश महाराजा महीप नारायण सिंह ने प्रथम संस्कृत विद्यालय स्थापित किया 

प्रस्तुति अरविन्द रॉय 

काशी नरेश महाराजा महीप नारायण सिंह ने संस्कृत उत्थान में बहुत बड़ा योगदान रहा है उन्होंने संस्कृत के विद्वानों को राजकीय प्रश्रय दिया "काशीराजकीय संस्कृत पाठशाला"  वाराणसी का प्रथम महाविद्यालय था इसकी स्थापना महाराजा महीप नारायण सिंह ने 1791 में की थी निर्माण कार्य के लिए प्रचुर धन एवं भूमि प्रदान की  मिर्जापुर जिले का "सतासी परगना"  सुचारू रूप से संचालन हेतु दिया इस महाविद्यालय से अनेकों ख्यातलब्ध अध्यापक निकले। सन 1958 में यह सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में मिला लिया गया।

No comments: