महाराष्ट्र में पेशवा बाजीराव थे तब बिहार में बख्तावर सिंह थे मराठा साम्राज्य जब विस्तार कर रहा था उस समय बिहार के भूमिहार भी राज्य विस्तार कर रहे थे महाराष्ट्र से बिहार तक केसरिया पताका फहरा रहा था।
प्रस्तुति अरविन्द रॉय
चकबार राज्य के संस्थापक पंडित चिरायु मिश्र थे इनके वंशज मुगल साम्राज्य की नींव खोदते रहते थे और भूमिहार समाज के कोहिनूर महाराज बख्तावर सिंह देवदेवानम् को सफलता भी मिली बख्तावर सिंह ने बंगाल के सरफराज खान और बिहार के अलिवर्दी खान को हराने के बाद मुगल साम्राज्य से स्वतंत्रता प्राप्त कर अपने राज्य का विस्तार उत्तर में तिरहुत, पूर्व में बंगाल, पश्चिम में बक्सर तथा दक्षिण में चेवाड़ा सरमेरा तक गंगा के दोनों किनारे तक कर लिया था टिकारी राज के वीर सुंदर सिंह चकबार सेनापति रहे बख्तावर सिंह बहुत से भू अनुदान जारी किए थे चक्रवार राजा बख्तावर सिंह के एक भूमिदान पत्र से प्रतीत होता है कि उनका अधिपत्य दलसिंहसराय तक था उन्होंने देवदेवानम् की उपाधि धारण की थी
2 comments:
भैया आपसे काम है @bhupati_bhumihar यह मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट है प्लीज मुझसे संपर्क करें
भैया आपसे काम है @bhupati_bhumihar यह मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट है प्लीज मुझसे संपर्क करें
Post a Comment