Monday, August 6, 2018

सुखडेहरा से 112 गांवों में पसरे किनवार वंश के भूमिहार


6
किनवार वंश के पूर्वज मूलन दीक्षित कन्नौज से आए और क्षेत्र के शर्माडीह गांव में बसे। यह बात ई. 781 की है। फिर उनके पौत्र हरिशंकर सुखडेहरा गांव में आए। उसके बाद इस वंश का और विस्तार हुआ। कुल 112 गांवों में इस वंश के लोग आबाद हुए। इनमें ज्यादातर गांव मुहम्मदाबाद में हैं। किनवार वंश का इतिहास एवं वंशावली पुस्तक में यह एतिहासिक तथ्य सामने आया है। पुस्तक के लेखक वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.मांधाता राय हैं

No comments: