बंसखेड़ा:
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में यह स्थान स्थित है । 1894 ई. में यही से हर्ष संवत् 22=628 ई. का एक लेख मिला । इस लेख से हर्ष के शासक के विषय में महत्वपूर्ण सूचनायें मिलती है । इसमें कई प्रदेशों तथा पदाधिकारियों के नाम दिये गये है । लेख के अनुसार अहिच्छत्र प्रदेश के अंगदीया विषय में स्थित मर्कटसार नामक ग्राम को ब्राह्मणों को दान में दिया गया था ।
No comments:
Post a Comment